NEWS Leaders : जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक श्रीसंघ के पर्युषण पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा

NEWS Leaders : जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक श्रीसंघ के पर्युषण पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन

31 अगस्त से प्रारंभ होकर दिनांक 7 सितंबर आठ दिन मनाये जायेंगा। प्रतिदिन तिर्थंकर परमात्मा की पुजा, आरती, भक्ति एवं शास्त्र वाचन के कार्यक्रम मे जैन धर्मावलंबि हर्ष और उल्लास से भाग ले रहे है।
महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन धार्मिक एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान की माता द्वारा देखे गये चौदह सपनों की बोली लगाई गई।

भगवान की आरती एवं पालना झूलाने का कार्यक्रम हुआ। जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक श्रीसंघ के सभी लोगो एवं अन्य श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष कांतिलाल नागडा़ एवं प्रकाशचंद जैन, इंदरमल जैन, होकमीचंद जैन, सुशील जैन, योगेश संघवी, कमलेश संघवी, प्रितेष जैन आदि ने विश्व एवं देश शांति के लिए मंगलकामना की और समाजजनो को पर्युषण पर्व की शुभकामनाएं दी।
