NEWS Leaders : बड़वानी जिले में बारिश का कहर हुआ कम, पिछले 24 घंटों में 87.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 20.6 मिलीमीटर वर्षा निवाली में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 08.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जिले में 25.5 इंच बारिश दर्ज हुई जो गतवर्ष से अधिक है।
●》पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की स्थिति.》》
विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 00.0 मिलीमीटर, पाटी में 2.0 मिलीमीटर, अंजड में 03.1मिलीमीटर, ठीकरी में 10.0 मिलीमीटर, राजपुर में 18.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 09.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 04.0 मिलीमीटर, वरला में 07.0 मिलीमीटर, पानसेमल में 13.8 मिलीमीटर, निवाली में 20.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
●》वर्तमान बारिश की स्थिति.》》
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 458.9 मिलीमीटर, पाटी में 465.7 मिलीमीटर, अंजड़ में 490.8 मिलीमीटर, ठीकरी में 505.9 मिलीमीटर, राजपुर 470.0 मिलीमीटर, सेंधवा 714.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 898.0 मिलीमीटर, वरला में 679.7 मिलीमीटर, पानसेमल में 760.8 मिलीमीटर तथा निवाली में 1035.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 647.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
●》पिछले वर्ष हुई बारिश की स्थिति.》》
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 367.5 मिलीमीटर, पाटी में 195.9 मिलीमीटर, अंजड़ में 339.9 मिलीमीटर, ठीकरी में 494.6 मिलीमीटर, राजपुर में 332.6 मिलीमीटर, सेंधवा में 371.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 551.0 मिलीमीटर, वरला में 520.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 368.8 मिलीमीटर एवं निवाली में 474.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 401.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।
●》बारिश को लेकर कलेक्टर के दिशा निर्देश.》》
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्ष और उपरी क्षेत्रों के बांधो से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा का जलस्तर वर्तमान में 134.50 मीटर है। अतः हमे सजगता एवं सतर्कता बरतना जरूरी है। दिये गये निर्देशl
●》नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हे जागरूक किया जाये।
●》ऐसे पुल, पुलिया एवं रपट जहां पर पानी का बहाव होता रहता है। वहां किसी भी घटना एवं दुर्घटना से बचाव के लिए नामजद व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जाये। साथ ही लगतार निगरानी रखी जाये।
●》बैकवाटर से प्रभावित गांवों में पानी बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिये जाये।
●》सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को भी निर्देशित किया गया कि जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हांकित कर तोड़ने हेतु नोटिस जारी किये जाये जिससे की कोइ्र जनहानि न होने पाये।