राजकाज
NEWS Leaders :15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित, शराब की तालाबंदी रहेगी
NEWS Leaders :15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित, शराब की तालाबंदी रहेगी
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकाने/वाईन शाप/बार सम्पूर्ण जिले में बंद रहेंगे।
उक्त दिवस को मदिरा का विनिर्माण, अधिपत्य, परिवहन एवं विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने समस्त वृत्त एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय होने की स्थिति में व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।