
NEWS Leaders : नागलवाड़ी के लिए दर्शनार्थियों का वाहन खाई में गिरा, हल्की चोट को साथ सभी यात्री सुरक्षित

न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
महाराष्ट्र से शिखर धाम नागलवाड़ी बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का वाहन स्टेरिंग फेल होने की वजह से खाई में जा गिरा।

आपको बता दे कि महाराष्ट्र से नागलवाडी भिलट देव के दर्शनार्थ नागलवाड़ी शिखर धाम के दर्शन करने आए थे। जब दर्शन करने के पश्चात वापस जाते समय
तूफान नामक वाहन के स्टेरिंग काम न करने से शिखर धाम के गणपति घाट के रेलिंग तोड़ते हुए वाहन नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। जिनमें दो को गंभीर चोटे आई है चार सामान्य रूप से घायल है।
