
NEWS Leaders : करंट ने फैलाया मौत का कहर,
करंट लगने की दो घटनाओं में हुई दो मौतें,
न्यूज लीडर्स सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल क्षेत्र में फिर एक बार करंट ने फैलाया कहर,
जिसके चलते अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो की मौत हो गई हैं।
पुलिस थाना प्रभारी मंशाराम वगेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जलगोन रोड पर एक सर्विस सेंटर पर आमझिरी निवासी युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम करवाया गया है।

वही दूसरी ओर ग्राम कुंजरवाड़ा में भी एक युवा को करेंट लगने से उसकी मौत हो है। जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल दोनो के मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
