
NEWS Leaders : बड़वानी जिले में आज 05 अगस्त को वर्षा की क्या स्थिति रही और अभी तक कुल वर्षा, गत वर्ष की वर्षा के आंकड़ो को भी जानिए
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 11.0 मिलीमीटर वर्षा राजपुर में दर्ज हुई। इस दौरान जिले में औसत रूप से 4.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से,
जिला बड़वानी में आज दिनांक 05-08-2024 वर्षा की जानकारी.

01. बड़वानी 2.3 मिमी
02. पाटी 4.2 मिमी
03. अंजड 1.0 मिमी
04. ठीकरी 4.2 मिमी
05. राजपुर 11.0 मिमी
06. सेंधवा 2.0 मिमी
07. चाचरियापाटी 4.0 मिमी
08. वरला 4.4 मिमी
09. पानसेमल 1.0 मिमी
10. निवाली 6.8 मिमी
—————————————-
कुल वर्षा 40.9 मिलीमीटर
