NEWS Leaders : जिला बड़वानी में आज 27 जुलाई को वर्षा की क्या स्थिति है और सबसे अधिक और कम वर्षा कहा है
28 जुलाई 2024 को सेंधवा में मौसम के पूर्वानुमान को जानिए.
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
पिछले 24 घण्टों में जिले में सर्वाधिक 13.0 मिलीमीटर वर्षा सेंधवा तहसील के चाचरियापाटी और सेंधवा में 12.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है. सबसे कम अंजड़ जहां 0.0 मिलीमीटर दर्ज हुई.
विगत 24 घण्टे के दौरान बडवानी जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में वर्षा की स्थिति निम्न रही.
01. बड़वानी 2.0मिमी
02. पाटी 3.1मिमी
03. अंजड 0.0मिमी
04. ठीकरी 2.0मिमी
05. राजपुर 1.0मिमी
06. सेंधवा 12.0मिमी
07. चाचरिया 13.0मिमी
08. वरला 6.0मिमी
09.पानसेमल 10.0मिमी
10.निवाली 6.2मिमी
————————-
कुल वर्षा 55.3 मिलीमीटर