NEWS Leaders : 24 घण्टे में सर्वाधिक वर्षा सेंधवा के चाचरियापाटी में हुई, जानिए बड़वानी जिले में वर्षा की स्थिति
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 13.0 मिलीमीटर वर्षा सेंधवा तहसील के चाचरियापाटी में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में वर्षा की स्थिति निम्न रही।
● बड़वानी में 1.2 मिलीमीटर,
● पाटी में 0.0 मिलीमीटर,
● अंजड में 3.9 मिलीमीटर,
● ठीकरी में 2.0 मिलीमीटर,
● राजपुर में 1.0 मिलीमीटर,
● सेंधवा में 2.0 मिलीमीटर,
● चाचरियापाटी में 13.0 मिलीमीटर,
● वरला में 2.0 मिलीमीटर,
● पानसेमल में 3.2,
● निवाली में 7.0 मिलीमीटर
वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक वर्षा दर्ज हुई।
● बड़वानी में 236.4 मिलीमीटर,
● पाटी में 210.2 मिलीमीटर,
● अंजड़ में 263.2 मिलीमीटर,
● ठीकरी में 177.6 मिलीमीटर,
● राजपुर 206.0 मिलीमीटर,
● सेंधवा 353.0 मिलीमीटर,
● चाचरियापाटी में 414.0 मिलीमीटर,
● वरला में 345.3 मिलीमीटर,
● पानसेमल में 286.1 मिलीमीटर
● निवाली में 414.0 मिलीमीटर
वर्षा हो चुकी है।
“जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 293.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।”
●》》और अंत में.》》
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 272.4 मिलीमीटर, पाटी में 145.6 मिलीमीटर, अंजड़ में 254.2 मिलीमीटर, ठीकरी में 352.1 मिलीमीटर, राजपुर में 283.6 मिलीमीटर, सेंधवा में 310.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 420.0 मिलीमीटर, वरला में 376.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 285.0 मिलीमीटर एवं निवाली में 293.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 299.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।