
NEWS Leaders : जिस पत्नी को पूजा के त्रिशूल से पीटा था, उसकी हो गई मौत, हत्यारे पति को किया गिरफ्तार
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जिसने पूजा के त्रिशूल से अपनी पत्नी को पीटा था उसकी ईलाज के दरमियान मौत हो गई।
●》》क्या कहती है पुलिस जानिए पूरा मामला.》》
उप पुलिस अधीक्षक आयुष अलावा ने बताया की 13 जुलाई 2024 को दुलीबाई को उसके पति गोविंद पवार ने खाना नहीं बनाने की बात को लेकर त्रिशुल से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। मारपीट में आयी चोटो का ईलाज के लिए सीएचसी पानसेमल में भर्ती किया था। लेकिन गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल बड़वानी रैफर किया। लेकिन महिला दूलीबाई बच ना सकी।
●》》अपराध हुआ दर्ज.》》
थाना पानसेमल में अपराध क्रमांक 235/2024 धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें मृत्यु होने के बाद धारा 103(1) बीएनएस की बढाकर विवेचना में लिया।

●》》आरोपी को किया गिरफ्तार.》》
अपराध की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पादीदार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एसडीओपी राजपुर व थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा मय फोर्स के घटना स्थल मृतिका बडपुरा मोहल्ला पानसेमल पहुँचा मोके पर आरोपी गोविन्द पिता राजु पवार उम्र 28 साल निवासी बढ़पुरा मोहल्ला पानसेमल को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त पुजापाठ करने वाला एक लोहे का त्रिशुल जप्त किया।
●》》और अंत में.》》
कार्यवाही में एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, थाना प्रभारी पानसेमल मंशाराम वगेन, सहायक उप निरीक्षक हेमराज वर्मा, प्रधान आरक्षक सुमित मीणा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पाटीदार, आरक्षक अमर डावर, कनसिंह एवं संतोष अजनारे का सहरानीय योगदान रहा है।
