NEWS Leaders : राष्ट्रपति ने 36 वीरता पुरस्कारों में 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किए

NEWS Leaders : राष्ट्रपति ने 36 वीरता पुरस्कारों में 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किए
रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति ने 36 वीरता पुरस्कार – 10 कीर्ति चक्र में से 7 मरणोपरांत और 26 शौर्य चक्र में भी 7 मरणोपरांत प्रदान किये.
न्यूज लीडर्स विशेष
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस कर्मियों के 10 कीर्ति चक्र में 7 मरणोपरांत सहित और 26 शौर्य चक्र में 7 मरणोपरांत सहित प्रदान किए। यह पुरस्कार इन कर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रदान किये गए हैं।
समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
●》》पुरस्कार वितरण के क्रम में पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है.》》

●》》कीर्ति चक्र मरणोपरांत.》》
●》इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास,
●》हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव,
●》कांस्टेबल बबलू राभा,
●》कांस्टेबल शम्भू राय,
●》सिपाही पवन कुमार,
●》कैप्टन अंशुमन सिंह और
●》हवलदार अब्दुल माजिद
●》》कीर्ति चक्र.》》
●》मेजर दिग्विजय सिंह रावत,
●》मेजर दीपेन्द्र विक्रम बस्नेत और
●》नायब सूबेदार पवन कुमार यादव

●》》शौर्य चक्र मरणोपरांत.》》
●》कांस्टेबल सफीउल्लाह कादरी,
●》मेजर विकास भांग्भू,
●》मेजर मुस्तफा बोहरा,
●》राइफलमैन कुलभूषण मन्ता,
●》हवलदार विवेक सिंह तोमर,
●》राइफलमैन आलोक राव और
●》कैप्टन एमवी प्रंजल
●》》शौर्य चक्र.》》
●》कांस्टेबल/जीडी गामित मुकेश कुमार,
●》सब इंस्पेक्टर अमित रैना,
●》सब इंस्पेक्टर फ़रोज़ अहमद डार,
●》सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह,
●》कांस्टेबल वरुण सिंह,
●》पुलिस अधीक्षक मोहन लाल,
●》मेजर राजेंद्र प्रसाद जाट,
●》मेजर रविंदर सिंह रावत,
●》नायक भीम सिंह,
●》मेजर सचिन नेगी,

●》मेजर मानेओ फ्रांसिस पीएफ,
●》विंग कमांडर शैलेश सिंह,
●》लेफ्टिनेंट बिमल रंजन बेहरा,
●》हवलदार संजय कुमार,
●》फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिकेश जयन करुथेदाथ,
●》कैप्टन अक्षत उपाध्याय,
●》नायब सूबेदार बारिया संजय कुमार भ्रमर सिंह,
●》मेजर अमनदीप जाखड़ और
●》ग्राम रक्षा समिति पुरुषोत्तम कुमार.
