मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, व्यक्त की बहुत अधिक बारिश की संभावना
न्यूज लीडर्स
मौसम विभाग ने आज केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में बहुत अधिक बारिश की संभावना व्यक्त की है जिसमें मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड के अलावा पहाड़ी वायनाड और इडुक्की शामिल हैं। साथ ही कल कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों के लिए अत्यधिक वर्षा का संकेत देने वाला रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, पलक्कड़ और कासरगोड के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। विभाग ने केरल के कई तटीय इलाकों में हाई वेव अलर्ट जारी किया है। लक्षद्वीप के अगत्ती, अमिनी, एंड्रोथ, कवरत्ती और मिनिकॉय द्वीपों में भी अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।