NEWS Leaders : अतिथि शिक्षक पद पर पत्नी की नियुक्ति पर आरोप और खंडन
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल विकासखंड के संकुल केंद्र मोयदा के शासकीय हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक की फर्जी नियुक्ति करने का मामला सामने आया है. जिसमें संकुल प्राचार्य ने बिना आवेदन लिए फर्जी तरीके से अपनी पत्नी की नियुक्ति की है.
●》शिकायत के बाद जांच आई.》》
ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद मोयदा के सकुंल प्राचार्य का कारनामा जाहिर हुआ है. जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने तीन प्राचार्यों की समिति से जांच कराने के बाद अनियमितता सामने आई है.
बताया जा रहा है की विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन को जनजातीय उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा था, जिसके आधार पर उपायुक्त ने संबंधित सकुंल प्राचार्य को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है.
●》नियुक्ति मामला गडबड है.》》
मामले की पड़ताल करने के बाद जानकारी मिली है की अतिथि शिक्षक की जिस विषय में नियुक्ति हुई है वह उस विषय के बजाय अन्य विषय पढ़ा रही है तथा नियुक्ति को लेकर भी यह तथ्य उजागर हुआ है की नियुक्ति को लेकर कागजी खानापूर्ति में भी कमी है.
●》सकुंल प्राचार्य ने आरोप को निराधार बताया. 》》
अपने ऊपर लगे आरोप का संकुल प्राचार्य ने खंडन किया है. उनका कथन है की शाला प्रबंधन समिति ने
उक्त नियुक्ति नियमानुसार की है. जिसमें कोई अनियमितता नहीं हुई है.
●》और अंत में.》》
अब अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बाद मामला जटिल हो गया है.