NEWS Leaders : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग, विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योग
NEWS Leaders : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग, विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योग
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर में सामूहिक रूप से योग अभ्यास,प्राणायाम का आयोजन विद्यालयों, महाविद्यालय, पुलिस थाना सहित अन्य स्थानों पर हुआ.
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर एच.एस. तोमर एवं कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में कृषि उप मंडी प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. जिसमे नोडल अधिकारी डॉ.सरिता गोरे, डॉ.विजय गोरे एवं आयुष विभाग के कर्मचारी शामिल रहे.
योग शिक्षक श्याम सिरसाठ द्वारा योग सिखाया गया. इस दौरान एसडीएम रमेश सिसोदिया, तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नगर परिषद सीएमओ रामप्रसाद भांवरें, नगर परिषद खेतिया पानसेमल के कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे.
नोडल अधिकारी ने आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल करने और निरंतर योग कर स्वथ्य रहने के बात कही.
वही दूसरी सरस्वती शिशु मंदिर में भारत माता सरस्वती माता पूजन के पश्चात विद्यालय परिवार ओर विद्यार्थीयो ने सामूहिक योग ओर प्राणायाम किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ॐ शांति राजयोग केंद्र पर भी मनाया गया. केंद्र की संचालिका राजेश्वरी दीदी ने राजयोग का मतलब आत्मा और परमात्मा की शक्तियों का अनुभव करना होता है तथा इससे मनुष्य आत्मा अपने कर्म इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर सकता हैं. इस दौरान राजेश्वरी दीदी,छाया दीदी अरुणा दीदी सहित अन्य साधक मौजूद रहे.