NEWS Leaders : MP का मौसम कैसा रहा, देश के कई राज्यों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान
NEWS Leaders : MP का मौसम कैसा रहा, देश के कई राज्यों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान
●》मौसम विभाग का देश के 6 से 7 प्रदेशों में 2 से 5 दिनों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान》》
न्यूज लीडर्स : भोपाल
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं; शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा दर्ज़ की गई, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
शिवपुरी में गरम रात रही। अधिकतम तापमान नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे सागर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे। इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
न्यूनतम तापमान भोपाल, ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
कल से आज प्रातः तक आगर, विदिशा, भिंड, शाजापुर में धूल भरी आंधी चली; अनूपपुर, अशोकनगर, आगर, इंदौर, उमरिया, कटनी, खंडवा, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडोरी, दतिया, दमोह, धार, नर्मदापुरम, निवाड़ी, पांढुर्णा, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, भिंड, मंडला, राजगढ़, रायसेन, रीवा, विदिशा, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, सागर, सिंगरौली, सिवनी, सीधी, सीहोर में गरज-चमक/तेज़ हवाएं.
●》मौसम विभाग का देश के 6 से 7 प्रदेशों में 2 से 5 दिनों में मूसलाधार वर्षा का अनुमान》》
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों, असम और मेघालय में अगले 2 दिन तक तेज वर्षा जारी रह सकती है। इसके बाद कहीं-कहीं तेज वर्षा की संभावना है।