NEWS Leaders : केन्द्रीय जेल बड़वानी में बंदियो द्वारा किया गया योगाभ्यास
NEWS Leaders : केन्द्रीय जेल बड़वानी में बंदियो द्वारा किया गया योगाभ्यास
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
केन्द्रीय जेल बड़वानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जेल में निरूद्ध योग प्रशिक्षित बंदियों द्वारा अन्य बंदियो को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाता है।
सहायक अधीक्षक श्री विनय काबरा द्वारा जानकारी दी गई कि 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर विगत 45 दिनो से 800 से अधिक बंदियो द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है, तथा 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर 1150 से अधिक बंदियो व जेल स्टॉफ के द्वारा जेल से सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
जेल में परिरूद्ध बंदियों को प्रशिक्षित बंदियो के द्वारा सूर्य नमस्कार, विभिन्न योग, आसन एवं प्रणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है, व योगासान से होने वाले फायदो को भी बताया जा रहा है। जेल अधिकारियों द्वारा भी बंदियो को योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक लाभ व नियमित योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जेल उप अधीक्षक श्रीमति कुसमलता डावर द्वारा बताया गया कि विगत 45 दिन से योग कर रहे बंदियों के द्वारा भी यह व्यक्त किया गया कि जेल में नियमित योग को दिनचर्या में शामिल करने से उनको नई ऊर्जा का अनुभव हुआ है।
उनको छोटी मोटी बिमारी अब नही होती है। साथ ही बंदियो को योग से जोडने और नियमित योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित करने के लिए पात्र दण्डित बंदियो को उनकी सजा में विशेष माफी प्रदान किए जाने के संबंध मे भी बताया गया । मुख्य कार्यक्रम में समस्त जेल अधिकारी एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहेगा। जेल मे आगामी दिवसों मे भी योग, आध्यत्म एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।