![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/06/20240603_195245-780x470.jpg)
NEWS Leaders : आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखिए मतगणना के परिणाम
न्यूज लीडर्स भोपाल
लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को हुए मतदान की मतगणना 04 जून को होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
अत्यधिक गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240603-WA0013-1024x607.jpg)
https://results.eci.gov.in
और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा
https:/ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/06/1001689846.jpg)
भारत निर्वाचन आयोग को हिदायतों के अनुरूप मतगणना जिला मुख्यालय पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वे वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/06/kmc_20231220_112450-1024x576.png)