न्यूज लीडर्स सतीश केवट पानसेमल
मणिपुर की घटना को लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। महिलाओं पर हो रही हिंसा के विरोध को लेकर पानसेमल में हिन्दु सकल समाज और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद
अब आदिवासी समुदाय ने भी नगर में आक्रोश रेली निकालकर पुतला दहन कर जमकर की नारेबाजी और पुलिस थाने पर ज्ञापन सौंपकर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
आक्रोश रैली में आदिवासी समाज जनों में गुस्सा दिखा। रैली नगर के मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने के निकट चौक पर पहुंची और पुतला दहन किया। जिसके बाद पुलिस थाने पर उप निरीक्षक जानी चारेल को ज्ञापन सौंपा।
समाजजनों ने शांति बहाल करने और मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की गई। इस दौरान पानसेमल सहित अन्य स्थानों से आदिवासी समाज जन शामिल रहे।