“इस सामूहिक आत्महत्या को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन सहायता नहीं मिलने के बाद उसने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली।”
न्यूज लीडर्स : भोपाल
भोपाल के पास रातिबड़ थाना क्षेत्र में नीलबड़ के शिवविहार कॉलोनी में पति पत्नी ने लगाई फाँसी, बच्चों को दिया जहर, चारों की मौत, कर्ज से परिवार परेशान था।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर घटना पर दी प्रतिक्रिया क्या कहा जानिए,
भोपाल में एक दंपति द्वारा आत्महत्या और आत्महत्या से पहले अपने दो बच्चों को जहर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार कर्ज के दलदल में फंसा हुआ था। कर्ज का बोझ पूरे मध्यप्रदेश के लिए जानलेवा संकट बनता जा रहा है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की…
भोपाल में 2 बच्चों को मारकर दंपति द्वारा आत्महत्या का मामला जोर पकड़ा जा रहा है, इस दर्दनाक घटना को लेकर पूर्व CM उमा भारती ने अपनी ही सरकार को घेरा है, उन्होने ट्वीट में लिखा है की – यह घटना समाज के लिए कलंक और हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक।
भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति द्वारा अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या करने की स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है।यह पूरे समाज के लिए कलंक एवं हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है। कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले,सारी दुनिया व सारी व्यवस्था किस काम की। मेरी दुखद श्रद्धांजलि।
“मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक हत्याकांड की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।”
गृहमंत्री डां. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की भोपाल में 2 बच्चों को मारकर दंपति द्वारा आत्महत्या के मामले में प्रताड़ित करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जांच के लिए SIT गठित की है, उन्होने यह भी कहा है की मप्र में ऑनलाइन लोन एप्स को बैन करने के लिए केंद्र से आग्रह करेगी।