निमाड़ खबर
NEWS Leaders : खरगोन में मतदान दलों को लगाए कोविड-19 प्रिकॉशन डोज
खरगोन में मतदान दलों को लगाए कोविड प्रिकॉशन डोज
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मद्देनजर रविवार को शहर की सेंट ज्युद हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दलों को प्रिकॉशन डोज और छुटे हुए टीके लगाए जा रहे है।
टीकाकरण अधिकारी ड़ॉ. संजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्रारप्त कर रहे कुल 235 मतदान अधिकारी व कर्मचारियों को टीके लगाए गए है। इसमे अधिकांश प्रिकॉशन डोज है।