NEWS Leaders : विश्व रक्तदान दिवस पर खेतिया में लगा रक्तदान शिविर, 51 दाताओं ने किया रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस पर खेतिया में लगा रक्तदान शिविर, 51 दाताओं ने किया रक्तदान
न्यूज़ लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष मे रक्तदान समिती खेतिया ओर संताजी युवा सर्किल द्वारा सर्वजनिक रक्तदान शिविर एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे 51 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
लाइफ केयर हॉस्पिटल शहदा से डॉ प्राजकता पटेल ओर उनकी टीम व शहदा ब्लड बैंक टीम के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें अनेक नागरिकों ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया। समस्त टीम ने नागरिको को रक्तदान हेतु प्रेरित करने व रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर चौधरी समाज अध्यक्ष अशोक शिंदे, उपाध्यक्ष गोविंदा चौधरी , साहेबराव चौधरी, कृष्णा चौधरी (आन्ना ), श्याम हरसोला, पार्षद्वय प्रकाश माहले, अनिल चौधरी, रक्तदान समिती खेतिया के अध्यक्ष राजा चौधरी जोजो चौधरी, अंकित चौधरी, पप्पू चौधरी, अरिहंत चौधरी और गोपाल चौधरी सहित युवा गण उपस्थित रहे।
▪︎और अंत में.》
खेतिया की रक्तदान समिति के राजा चौधरी को रक्तदान हेतु प्रेरित करने व आम जनों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए बड़वानी जिला प्रशासन व अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है।