NEWS Leaders : बड़वानी जिले में पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त, तैयारियां
बड़वानी जिले में पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त, तैयारियां
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मप्र में चुनाव की आहट ने असली रुप लेना प्रारंभ कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री बसंत प्रतापसिंह के द्वारा गुरूवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निर्देशों के संदर्भ में जिले में भी त्रि-स्तरीय पंचायतों को आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है।
▪︎जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी.》
जिला पंचायत सदस्यों के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
▪︎विकास खण्ड बड़वानी-पाटी में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य/सरपंच/पंच के पद के निर्वाचन के लिए विकासखण्ड बड़वानी में तहसीलदार बड़वानी श्रीमति आशा परमार रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पाटी श्री संजय चैहान, नायब तहसीलदार बड़वानी सुश्री स्नेहलता चैहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
विकासखण्ड पाटी के लिए प्रभारी तहसीलदार पाटी श्री यशपाल मुजाल्दा रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार बड़वानी श्री जगदीश बिलगांवे, नायब तहसीलदार बड़वानी श्री कैलाश कन्नौजे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बने।
▪︎विकास खण्ड सेंधवा में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
विकासखण्ड सेंधवा के लिए प्रभारी तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डे रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सेंधवा श्री जगदीश रंधावा, प्रभारी तहसीलदार वरला सुश्री ममता मिमरोड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये।
▪︎विकास खण्ड राजपुर में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
विकासखण्ड राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर श्रीमति सीमा कनेश रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजपुर श्री महेश सोलंकी एवं नायब तहसीलदार राजपुर सुश्री विशाखा चैहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
▪︎विकास खण्ड पानसेमल में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
विकासखण्ड पानसेमल के लिए प्रभारी तहसीलदार पानसेमल श्री राकेश सस्तिया रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार खेतिया श्री हुकुमसिंह निगवाल एवं नायब तहसीलदार पानसेमल श्री सुनिल सिसोदिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बने।
▪︎विकास खण्ड निवाली में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
विकासखण्ड निवाली के लिए तहसीलदार निवाली श्रीमति स्वाती उपाध्याय को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार निवाली श्री नरेन्द्र मुवेल, नायब तहसीलदार सेंधवा श्री भंवरसिंह चौहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
▪︎विकास खण्ड ठीकरी में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी.》
विकासखण्ड ठीकरी के लिए तहसीलदार अंजड़ श्री भागीरथ वाखला को रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार ठीकरी डाॅ. मुन्ना अड़, नायब तहसीलदार ठीकरी श्री सुभाष अलावे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।