NEWS Leaders : हद कर दी, फिर बढ़े दाम, ₹10 तक बढ़ी कीमत, जनता की जेब पर कहर, जानिये खरगोन-बड़वानी के दाम
हद कर दी, फिर बढ़े दाम, ₹10 तक बढ़ी कीमत, जनता की जेब पर कहर, जानिये खरगोन-बड़वानी के दाम
“राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत के साथ ही कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी (CNG) के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं।”
देश : न्यूज़ लीडर्स
देश में पेट्रोल और डीजल के साथ CNG के दामों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। आज 16वें दिन 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-डीजल के भाव 16 दिन में 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।
भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को एक बार फिर इजाफा किया है। दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। विपक्ष का स्पष्ट आरोप है कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था।
“मध्यप्रदेश में भी आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.25 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।”
▪︎बड़वानी – खरगोन जिले में किस दाम बिक रहा है पेट्रोल-डीजल.》
आखिर पेट्रोल-डीजल के दाम असहनीय बने हुए है।
तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी का असर खरगोन और बड़वानी जिलों में भी है। दोनो जिलों में पेट्रोल में 0.88 पैसे दाम बढ़ने से पेट्रोल प्रति लीटर ₹ 119.84 और डीजल में 0.82 पैसे दाम बढ़ने से डीजल ₹ 102.73, प्रति लीटर हो गया है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर छोटे ग्राहकों में देखा जा रहा है, विशेष कर किसान, दुपहिया चलाने वाला मध्यम वर्ग परेशान है।