Newsleaders : अयोध्या पहुंचेगी रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति, इस समिति के सदस्य राहुल गांधी के दर्शन को लेकर सियासी चर्चा तेज, 23 जनवरी को रामनगरी दौरा

Newsleaders : अयोध्या पहुंचेगी रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति, इस समिति के सदस्य राहुल गांधी के दर्शन को लेकर सियासी चर्चा तेज, 23 जनवरी को रामनगरी दौरा
न्यूज लीडर्स : विशेष

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श के केंद्र में है। रक्षा मंत्रालय की 32 सदस्यीय संसदीय oस्थायी समिति आगामी 23 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है।समिति के सदस्य अयोध्या प्रवास के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे तथा अपनी संसदीय जिम्मेदारियों के तहत कैंट क्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे।

इस संसदीय समिति के अध्यक्ष बिहार के पूर्वी चंपारण से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह हैं। समिति में विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है।
●》राहुल गांधी के दर्शन को लेकर बढ़ी राजनीतिक जिज्ञासा.》》
रक्षा संबंधी कार्यों के लिए इस समिति में राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर राजनीतिक हलकों में विशेष चर्चा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी इस आधिकारिक यात्रा के दौरान रामलला के दर्शन करेंगे या नहीं एक बड़ा सवाल है?

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उस समय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस कार्यक्रम में शामिल न हो सका था।
●》सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां.》》

संसदीय समिति के अयोध्या दौरे को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। समिति के कार्यक्रम को लेकर कैंट क्षेत्र सहित राम मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
●》राजनीतिक संदेश पर टिकी निगाहें.》》
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि राहुल गांधी इस दौरे के दौरान रामलला के दर्शन करते हैं, तो इसका राजनीतिक और वैचारिक संदेश दूरगामी प्रभाव डाल सकता है। वहीं दर्शन न करने की स्थिति में भी इस निर्णय को लेकर सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।




