Newsleaders : दिल्ली इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Newsleaders : दिल्ली इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
न्यूज लीडर्स : विशेष

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट परिसर में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल लगातार जारी है।
रिहर्सल के दौरान थल सेना, नौसेना, वायुसेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की झांकियां और सांस्कृतिक दल अभ्यास करते नजर आए। परेड में शामिल टुकड़ियां कदमताल और अनुशासन का अभ्यास कर रही हैं, वहीं झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक भी देखने को मिल रही है।

रिहर्सल को देखते हुए इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। आम नागरिकों की आवाजाही को लेकर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

प्रशासन का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुरक्षित और अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जा रही हैं।




