NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेश
Newsleaders : मुंबई–आगरा हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर, दंपती की मौके पर मौत, दोनों बच्चे गंभीर घायल

Newsleaders : मुंबई–आगरा हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर, दंपती की मौके पर मौत, दोनों बच्चे गंभीर घायल
न्यूज लीडर्स : असीम खत्री बिजासन घाट सेंधवा

मुंबई–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजासन घाट के पास शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रेलर GJ 06AX8810 के ब्रेक फेल होने से वह डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चला गया, और उसी दौरान सेंधवा की ओर जा रही बाइक से टकरा गया।
“हादसे में बाइक पर सवार दंपती मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 10 वर्षीय बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद सेंधवा अस्पताल लाया गया और गंभीर स्थिति के कारण बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। 3 वर्षीय बेटी को मामूली चोटें आई हैं। मृतक परिवार महाराष्ट्र के रहने वाले थे।”

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया।




