
हांगकांग में भयावह आग: मौत का आंकड़ा 94 पार, 280 से अधिक लोग लापता
न्यूज लीडर्स : अंतर्राष्ट्रीय विशेष
स्थानीय दमकल विभाग ने बताया कि आग इतनी तेजी से भड़की कि दर्जनों लोग बाहर निकल भी नहीं सके। कई लोग धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। राहत और बचाव दल ने अब तक 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

हांगकांग प्रशासन ने आपातकाल की स्थिति घोषित करते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। लापता लोगों के परिजन अस्पतालों और रेस्क्यू सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं, जहां पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्ट सर्किट या अवैध अंदरूनी वायरिंग इसकी वजह हो सकती है।

सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए आपात सहायता राशि और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। यह हांगकांग में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी आग की दुर्घटना मानी जा रही है।




