आस्था- धर्मनक्षत्रन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाज
Newsleaders : पहली बार हरि-हर मिलन महोत्सव, भव्य शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ नगर

Newsleaders : पहली बार हरि-हर मिलन महोत्सव, भव्य शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ नगर
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
सेंधवा नगर में मंगलवार को धार्मिक उत्साह और आस्था से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला, जब पहली बार हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हरि के रूप में भगवान विष्णु और हर के स्वरूप में भगवान शिव के अद्भुत मिलन का दैवीय दृश्य साकार हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका-परिषद सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव ने पूजन कर शोभायात का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथ पर विराजमान भगवान हरि और भगवान हर के आकर्षक स्वरूप को देखने के लिए मार्गों के दोनों ओर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शोभायात्रा में नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने भाग लेकर “शिव ही विष्णु हैं, विष्णु ही शिव हैं” का संदेश दिया। जिससे नगर भक्तिरस में डूबा।
कार्यक्रम के दौरान पुष्पवर्षा के साथ महिलाओं ने मंगल आरती उतारकर स्वागत किया। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार सेंधवा में हुआ है, जिसका उद्देश्य समाज में धार्मिक एकता और सामंजस्य का संदेश देना है। आयोजन में नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवक संगठनों का विशेष सहयोग रहा।




