Newsleaders : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर हराया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया

Newsleaders : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर हराया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया
भारतीय दिग्गजों का बल्ला खामोश, मैट शॉर्ट और कोनोली की साझेदारी से कंगारूओं की जीत
न्यूज लीडर्स स्पोर्ट्स

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत द्वारा दिए गए 265 रन के लक्ष्य को मेज़बान टीम ने 46.2 ओवर में हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट शॉर्ट ने 78 गेंदों पर 74 रन की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि कूपर कोनोली ने 53 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

भारत के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 54 रन पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रहे।
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरुआत में टिक नहीं पाए, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक से पहले आउट हो गए।



