Newsleaders : जिला बड़वानी में बीते 24 घंटे बारिश थमी रही, वहीं बीते साल से आगे निकले बारिश के आकड़े, जानिए आंकड़ों से ताजा अपडेट

Newsleaders : जिला बड़वानी में बीते 24 घंटे बारिश थमी रही, वहीं बीते साल से आगे निकले बारिश के आकड़े, जानिए आंकड़ों से ताजा अपडेट
● पिछले साल की तुलना में ज्यादा
● निवाली सबसे आगे – 54.7 इंच
● पाटी सबसे कम – 18 इंच
बड़वानी : न्यूज लीडर्स की वर्षा रिपोर्ट
बड़वानी जिले में वर्षा के ताजे आंकडे दर्शाते है की, आज सुबह 1 अक्टूबर 25 को कहीं भी बारिश नहीं हुई। जबकी जिला बड़वानी में इस वर्ष 1 जून से 1 अक्टूबर तक कुल 8518.1 मिमी होकर 33.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। यह आँकड़ा बीते साल की तुलना में अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में जिले में 8484.2 मिमी से 33.4 इंच वर्षा दर्ज हुई थी।

“जिले में लगे वर्षा मापी केंद्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, निवाली में सर्वाधिक 1390.6 मिमी 54.7 इंच, जबकि पाटी में सबसे कम 458.4 मिमी 18 इंच वर्षा दर्ज की गई।”
सेंधवा में 1165.0 मिमी 45.8 इंच, चाचरियापाटी में 904.0 मिमी 35.6 इंच और वरला में 994.5 मिमी 39.2 इंच बारिश हुई। राजपुर 682.0 मिमी 26.8 इंच, बड़वानी 672.2 मिमी 26.5 इंच, अंजड़ 591.7 मिमी 23.3 इंच, ठीकरी 795.2 मिमी 31.3 इंच और पानसेमल 864.5 मिमी, 34.0 इंच वर्षा पर पहुँचे।


जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले की सामान्य औसत वर्षा 746.3 मिमी 29.38 इंच मानी जाती है। इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा होने के कारण खेतों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।




