Newsleaders : निवाली में झमाझम, पाटी में सबसे कम, बड़वानी जिले की औसत बारिश सामान्य से आगे निकली,बड़वानी जिले की वर्षा रिपोर्ट जानिए

Newsleaders : निवाली में झमाझम, पाटी में सबसे कम, बड़वानी जिले की औसत बारिश सामान्य से आगे निकली,बड़वानी जिले की वर्षा रिपोर्ट जानिए
बड़वानी : न्यूज लीडर्स

बड़वानी जिले में आज सुबह 8 बजे तक कहीं भी बारिश नहीं हुई। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर 2025 को सुबह तक जिले में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस वर्ष 1 जून से 27 सितम्बर 2025 तक जिले में कुल 7957.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। औसतन यह 795.7 मि.मी. 31.4 इंच बैठती है।
“पिछले वर्ष इसी अवधि में जिले में 8081.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी, औसतन 808.2 मि.मी. 31.8 इंच हुई थी।”

जिले की सामान्य औसत वर्षा 746.3 मि.मी. 29.38 इंच मानी जाती है, जिसके आधार पर इस बार अब तक की वर्षा सामान्य से थोड़ी अधिक है।
●》प्रमुख वर्षामापी केंद्रों के आँकड़े देखिए.》》
प्रमुख वर्षामापी केंद्रों के आँकड़े 01 जून से 27 सितम्बर 2025 तक दर्ज है।
• बड़वानी – 601.8 मि.मी.
• पाटी – 391.4 मि.मी.
• अंजड़ – 552.3 मि.मी.
• ठीकरी – 775.2 मि.मी.
• राजपुर – 632.0 मि.मी.
• सेंधवा – 1086.9 मि.मी.
• चाचरिया पट्टी – 851.0 मि.मी.
• वरला – 974.3 मि.मी.
• पानसेमल – 795.1 मि.मी.
• निवाली – 1297.2 मि.मी.
●》और अंत में.》》
27 सितम्बर 2025 को जिले में वर्षा शून्य रही। इस वर्ष 1 जून से अब तक जिले में औसतन 795.7 मि.मी. 31.4 इंच वर्षा हुई है, जो सामान्य औसत 746.3 मि.मी. से अधिक है।




