NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

Newsleaders : एशिया कप 2025, सुपर ओवर में भारत की श्रीलंका से रोमांचक जीत, अब खिताबी मुकाबले में भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत

Newsleaders : एशिया कप 2025, सुपर ओवर में भारत की श्रीलंका से रोमांचक जीत, अब खिताबी मुकाबले में भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत

न्यूज लीडर्स : स्पोर्ट्स

दुबई में एशिया कप 2025 का 18वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में जीता। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी।

इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहाँ उसका मुकाबला रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।

“भारत अब एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में 28 सितंबर रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा”

●》भारत की बल्लेबाज़ी.》》

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल (4) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में 61 रन बनाए। संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन जोड़े। अंत में तिलक वर्मा (49 नाबाद) और अक्षर पटेल (21) ने मिलकर टीम को 20 ओवर में 202/5 तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए तीक्ष्णा, चमीरा, हसरंगा, शानका और असलंका ने 1-1 विकेट लिया।

●》श्रीलंका की जवाबी पारी.》》

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआती झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। कुसल मेंडिस शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, कुसल परेरा (58 रन) और पथुम निसांका (107 रन, 58 गेंद) ने पारी को संभाला। निसांका ने शानदार शतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 202/5 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर दिया।

●》सुपर ओवर का रोमांच.》》

सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम महज 2 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने केवल पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर जीत अपने नाम कर ली।

●》भारतीय गेंदबाज़ी.》》

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया।

●》और अंत में.》》

भारत अब एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में 28 सितंबर रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!