NEWS Leaders : बड़वानी जिला भाजपा कार्यकारिणी में पानसेमल विधान सभा का दबदबा, कौन बना ताकतवर ? किसे नहीं मिला स्थान !

NEWS Leaders : बड़वानी जिला भाजपा कार्यकारिणी में पानसेमल विधान सभा का दिखा दबदबा, राम सोनाने और सचिन चौहान को मिली जिम्मेदारी
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
बड़वानी में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन हो गया है। जिला अध्यक्ष अजय यादव ने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल की सहमति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

घोषणा के अनुसार, जिला कार्यकारिणी में पानसेमल विधान सभा से राम सोनाने को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि खेतिया से सचिन चौहान को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने जानकारी दी कि जिला उपाध्यक्ष पद पर अजय कानूनगो, अंजना पटेल, भागीरथ पाटीदार, मुकेश कुशवाह, सरिता खरते और अशोक चौधरी को नियुक्त किया गया है।

“वहीं, जिला महामंत्री पद पर भागीरथ कुशवाह और सचिन चौहान को जिम्मेदारी मिली है”
जिला मंत्री पद पर प्रियंका हुकुम पंवार, अमित शर्मा, जितेंद्र निकुम, बाला सेन, मेघा एकड़ी, कैलाश जायसवाल, रविंद्र कुलकर्णी और विवेक छाबड़ा को स्थान मिला है।








“जिला कोषाध्यक्ष के रूप में विनय सोनी और सह-कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र यादव की नियुक्ति की गई”
नव नियुक्त पदाधिकारियों को विधायक श्याम बर्डे सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
