NLS स्पेशलआस्था- धर्मनक्षत्रराष्ट्रीय
NEWS Leaders : नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि त्योहार प्रारंभ

नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि त्योहार 22 सितम्बर से शुरू हो रहा है

नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि त्योहार कल से शुरू हो रहा है। संस्कृत में नवरात्रि का मतलब होता है नौ रातें। यह पर्व माँ दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा अर्चना को समर्पित है। नौ अवतारों को नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू साल में चार नवरात्रियाँ मनाते हैं, लेकिन उनमें से दो शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि सबसे ज्यादा मनाई जाती है। क्योंकि ये मौसम परिवर्तन को दर्शाती है। भारत में नवरात्रि विभिन्न रूपों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है। यह पर्व दशहरा पर समाप्त होगा।



