
NEWS Leaders : खरगोन जिले के भोगांवा सिपानी के शुभम मुछाला बने डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
खरगोन : न्यूज लीडर्स
●》राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 4वीं रैंक, शासन की प्रोत्साहन राशि बताई सफलता की कुंजी.
●》शुभम ने कहा—आभार शासन का, अध्ययन में मिली बड़ी सुविधा.
●》कलेक्टर भव्या मित्तल ने दी शुभकामनाएं, जिले के युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत.
●》शुभम मुछाला की उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल.

खरगोन जिले में सनावद तहसील के ग्राम भोगांवा सिपानी के निवासी श्री शुभम मुछाला मोहनलाल मुछाला ने राज्य सेवा पात्रता परीक्षा 2024 में चौथी रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
अपनी इस उपलब्धि पर श्री मुछाला ने 17 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल से भेंट की और उन्हें श्रीमद् भागवत गीता भेंट स्वरूप दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने शुभम मुछाला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जीवन में इसी उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ते रहें और जिले का नाम रोशन करें।

नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर शुभम मुछाला ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का लाभ मिला, जिससे अध्ययन के दौरान सुविधा हुई और कठिन प्रतिस्पर्धा में सफलता हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।




