
NEWS Leaders : 24 घण्टे में बारिश थमी, बड़वानी जिले में मानसून की ताजा स्थिती के साथ पिछले वर्ष के आकंडों को भी जानिए
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी जिले में पिछ्ले दिन बारिश थमी है, बारिश से मिली राहत से जनजीवन सामान्य है। वहीं वर्षा को लेकर जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में केवल पानसेमल में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज है। शेष अन्य स्थानों पर बारिश थमी रही।

जिले में अभी तक 746.3 मिलीमीटर यानी 29.38 इंच औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक बारिश निवाली में हुई, सबसे कम बारिश पाटी में दर्ज है।
भू-अभिलेख कार्यालय ने 16 सितंबर 2025 को
बारिश के आंकड़े जारी किये है। पिछले 24 घण्टे में जिले में पानसेमल के अतिरिक्त किसी प्रकार की कोई वर्षा नहीं हुई। जिलेभर में मौसम साफ है। धूप खिली है, नदी-नालों का पानी साफ बहण रहा है।
विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से दर्ज बारिश के आंकड़े देखिए
●》बड़वानी 0.0 मिलीमीटर,
●》पाटी 0.0 मिलीमीटर,
●》अंजड 0.0 मिलीमीटर,
●》ठीकरी 0.0 मिलीमीटर,
●》राजपुर 0.0 मिलीमीटर,
●》सेंधवा 0.0मिलीमीटर,
●》चाचरिया 0.0 मिलीमीटर,
●》वरला 0.0 मिलीमीटर,
●》पानसेमल 2.0.मिलीमीटर,
●》निवाली 0.0 मिलीमीटर

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जून से लेकर आज दिनांक 16 सितंबर 2025 तक अभी तक हुई बारिश इस प्रकार है।
1》बड़वानी 527.8 मिलीमीटर
2》पाटी 335.2 मिलीमीटर
3》अंजड़ 453.3 मिलीमीटर
4》ठीकरी 746.6 मिलीमीटर
5》राजपुर 585.0 मिलीमीटर
6》सेंधवा 943.3 मिलीमीटर
7》चाचरिया 785.0 मिलीमीटर
8》वरला 834.7 मिलीमीटर
9》पानसेमल 747.6 मिलीमीटर
10》निवाली 979.8 मिलीमीटर
वर्षा हो चुकी है।

“जिले की वर्षा आज दिनांक तक 693.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है, वहीं गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 762.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी”
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 577.1 मिलीमीटर, पाटी में 550.3 मिलीमीटर, अंजड़ में 617.6 मिलीमीटर, ठीकरी में 598.9 मिलीमीटर, राजपुर में 608.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 838.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 1063.0 मिलीमीटर, वरला में 752.2 मिलीमीटर, पानसेमल में 849.6 मिलीमीटर एवं निवाली में 1167.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।
