NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : जिला पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद, बैठक में नहीं पहुंचे सदस्य, पूरा मामला जानिए

NEWS Leaders : जिला पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद, बैठक में नहीं पहुंचे सदस्य, पूरा मामला जानिए

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

बड़वानी जिला पंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच गतिरोध गहरा गया है। शुक्रवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष को छोड़कर कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ।

जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल के अनुसार, सदस्यों ने सीईओ काजल जावला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सदस्यों का कहना है कि सीईओ उनकी बात नहीं सुनतीं। पांचवें वित्त आयोग की राशि को लेकर पिछले 4-5 महीनों से मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक राशि जारी नहीं की गई है।

बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन कई अधिकारी बैठकों में उपस्थित नहीं होते।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पंचायत का संचालन कमेटी के सदस्यों के निर्णय से होता है, किसी एक अधिकारी के निर्णय से नहीं। इस विवाद के कारण त्रि-स्तरीय पंचायत की सबसे बड़ी संस्था में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी से क्षेत्र के विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!