निमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : पुलिस कप्तान जगदीश डावर ने खेतिया थाने में पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन सिस्टम की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

NEWS Leaders : पुलिस कप्तान जगदीश डावर ने खेतिया थाने में पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन सिस्टम की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया

जिला बड़वानी पुलिस द्वारा नवीन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देते हुए जिले में विवेचना, समन्स, चालान प्रस्तुत करना एवं अन्य पुलिस कार्य अब ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से किए जा रहे हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी थानों में चरणबद्ध रूप से यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने आज थाना खेतिया,  का दौरा कर पुलिस थाने में ऑनलाइन प्रक्रिया की आंतरिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसपी डावर ने संबंधित विवेचकों से चर्चा कर ऑनलाइन प्रणाली की समझ, कार्यशैली एवं व्यवहारिक कठिनाइयों की जानकारी ली। इस दौरान यह सामने आया कि अधिकांश अधिकारियों को ऑनलाइन कार्यप्रणाली की समझ हो चुकी है एवं वे नियमित रूप से उसका उपयोग कर रहे हैं।

हालांकि कुछ  नेटवर्क की समस्या एवं संसाधनों की कमी का मुद्दा सामने आया, जिस पर पुलिस अधीक्षक डावर ने आश्वासन दिया कि इन बाधाओं को शीघ्र ही दूर किया जाएगा, ताकि प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने थानों के हवालात, विवेचना कक्ष, मालखाना आदि का भी निरीक्षण किया तथा थानों में उपस्थित ग्रामीण नागरिकों एवं आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

एसपी डावर ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि तकनीक आधारित इस नई कार्यप्रणाली को गंभीरता से अपनाते हुए पारदर्शिता एवं दक्षता के साथ कार्य करें, जिससे आमजन को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!