निमाड़ खबरसेंधवा बोल रहा है

News Leaders : सेंधवा बोल रहा है_ न्यासा बोरखडे ने फिर लगाई पढ़ाई में उच्ची छलांग,

सेंधवा बोल रहा है_
न्यासा बोरखडे ने फिर लगाई पढ़ाई में उच्ची छलांग,

सेंधवा : न्यूज़ लीडर्स

कोशिश जब परवान चढ़ती तो कामयाबी कदम चूमने लगती है, ऐसी ही एक ख़बर सेंधवा शहर को गौरान्वित कर रही है। जी हां कक्षा 12 वीं सीबीएसई साइंस के फर्स्ट टर्म के परिक्षा परिणाम में ‘न्यासा बोरखड़े’ ने 94 प्रतिशत अंक लाकर सेंधवा शहर के लायंस कान्वेंट से बड़वानी जिले में टॉप कर एक उपलब्धी को हासिल किया है।

आपको बता दे, ‘न्यासा बोरखड़े’ ने इससे पहले कक्षा दसवीं के सीबीएसई में भी अपनी पढ़ाई को करिश्मा बनाते हुए 93 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल बनाया था।गौरतलब है की ‘न्यासा बोरखड़े’ ने ग्यारहवीं में भी लायंस कान्वेंट में टॉप किया था।
लगातार तीन वर्षो तक अपनी मेहनत से पढ़ाई को आगे रखकर टॉप रहने का रिकार्ड बनाया है। न्यूज़ लीडर्स की ओर से ‘न्यासा बोरखेड़े को बधाई,

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!