निमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेश
NEWS Leaders : विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का राठौर परिवार में शोक संवेदना के लिए खरगोन में आगमन
NEWS Leaders : विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का राठौर परिवार में शोक संवेदना के लिए खरगोन में आगमन
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का 09 जनवरी को खरगोन आगमन हो रहा है। श्री तोमर 09 जनवरी को प्रातः 11 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 03ः30 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौर जी के निवास पर पहुंचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
सांय 04 बजे वे खरगोन से बड़वाह के लिए प्रस्थान करेंगे और 05 बजे बड़वाह पहुंचकर मॉ नर्मदा जी की परिक्रमा कर रहे पूज्य संत दादा गुरूजी से आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। श्री तोमर सांय 06 बजे बड़वाह से सनावद, पुनासा, सतवास, कन्नोद, आष्टा सिहोर होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे औ रात्रि 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।