
NEWS Leaders : महामानव टंट्या भील का गाथा स्थापना के लिए भूमि पूजन संपन्न, 26 जनवरी को लगेगी प्रतिमा, तैयारियां प्रारंभ
न्यूज लीडर्स : जितेन्द्र डावर सेंधवा
महामानव टंट्या भील की जयंती के अवसर पर लगने वाली प्रतिमा की स्थापना के लिए सेंधवा तहसील के ग्राम शाहपुरा में समाजजनों ने सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।
●》गाता लगाने के लिए हुआ भूमिपूजन.》》
सेंधवा विधानसभा के ग्राम शाहपुरा में आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों के साथ गांव के वरिष्ठ जन, गांव पटेल, पुजारा, गांव डाहला, वारती, कोटवाल एवं गांव के युवा कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सामाजिक

बैठक का आयोजन के उपरांत सभी की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की आगामी 26 जनवरी के दिन ‘महामानव टंट्या भील जयंती’ एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीद क्रांति टंट्या भील का गाथा स्थापित करने का निर्णय लेकर भूमिपूजन किया गया।
“गाता लगाने के लिए कार्यक्रम के आयोजन स्थल का निरीक्षण करके स्थल चिन्हित किया गया”
गाता स्थापना स्थल पर भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गजानंद ब्राह्मने, राजेश कन्नौजे, गेदराम डावर, जनपद उपाध्यक्ष सीताराम बर्डे, जनपद सदस्य मांगीलाल जाधव,

सरपंच रमेश किराड़े एवं शाहपुरा गांव के पटेल पुजारा गांव डाहला, सरपंच, वरिष्ठ जनों के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया। इस बैठक में ग्रामवासी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी लेकर आयोजन कमेटी का गठन भी किया गया।
इस विशेष अवसर पर सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, गजानंद ब्राह्मने शाहपुरा सरपंच रमेश किराड़े , जनपद सदस्य मांगीलाल जाधव, राजेश कनोजे, गेंदराम डावर, भुवान सिंग जाधव, मुकेश पटेल सरपंच, भावेश खरते सहित बड़वानी, खरगोन जिले के अलावा महाराष्ट्र क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
