
NEWS Leaders : अवैध हथियारों सहित अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
अवैध हथियारों सहित महाराष्ट्र से आये तस्कर धराए
न्यूज लीडर्स : वरला-सेंधवा
थाना वरला पुलिस ने अवैध रुप से पिस्टल ले जाते महाराष्ट्र के 2 बदमाशों को पकड़ा, कब्जे से 7 नग देशी पिस्टल, 9 नग राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार किया।

●》वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित.》》
थाना वरला अंतर्गत मुखबिर ने जानकारी दी की दो व्यक्ति ग्राम उमर्टी में अवैध हथियार लेने के फिराक में घुम रहे है। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में थाना वरला कि टीम गठित कर भेजी गई।


●》आरोपियों को पकड़ने में टीम को मिली सफलता.》》
टीम ग्राम घेंगाव में उमर्टी रोड पहुची जहां पुलिस टीम ने शुभम पिता राजेन्द्र भुसारे जाति मराठा उम्र 22 वर्ष की तलाशी लेने पर 04 देशी पिस्टल एवं जेब में से 9 कारतूस व एक स्क्रीन टच मोबाईल मिला। वहीं दूसरे व्यक्ति आकाश पिता गोरखनाथ सोनवणे उम्र 24 वर्ष की तलाशी लेने पर 3 देशी पिस्टल मिली एवं एक एन्ड्रायड फोन मिला। दोनों के पास नकदी 1820 रू. मिले। जिन्हे विधिवत जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना वरला पर अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 25(1) (ए) , 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
●》और अंत में.》》
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम, उप निरीक्षक रमेशचन्द्र चौहान, सउनि महेन्द्रसिंह चौहान, सउनि बलीराम पाटीदार, सउनि राजेश नैय्यर, आरक्षक अशोक पंवार, राहुल सोलंकी, चालक आत्माराम निगोले की सराहनीय भूमिका रही।
