NEWS Leaders : नजूल जमीन पर आधिपत्य के नोटिसों से परेशान शहरवासी मिले अ.ज.जा. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से, शहरवासियों की फिर उम्मीद जागी
NEWS Leaders : नजूल जमीन पर आधिपत्य के नोटिसों से परेशान शहरवासी मिले अ.ज.जा. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से, शहरवासियों की फिर उम्मीद जागी
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
नजूल जमीन पर आधिपत्य के नोटिसों से परेशान शहरवासी अ.ज.जा. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य से मिले। जिससे शहरवासियों की फिर उम्मीद जागी है।
भूमि राजस्व रेकॉर्ड में भू स्वामी के रूप में रहवासियों के नाम दर्ज कराने की कार्यवाही के संबंध में शहर के रहवासियों का प्रतिनिधि मंडल, अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मिला। सरकार द्वारा इस प्रकरण में अब तक क्या कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी ली।
●》सचिव स्तर पर चल रही है, कार्रवाई : श्री आर्य.》》
मप्र भूमि राजस्व रेकॉर्ड में रहवासियों के नाम भूमि मालिक के नाम दर्ज करने वाली मांग पर सरकार ने इसे संज्ञान में लेकर सचिव स्तर पर कार्यवाही चल रही है। दो तीन दिन में मैं भोपाल जाकर फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर इस विषय पर पुनः चर्चा करूंगा। उक्त बात अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कही। इस संबंध में श्री आर्य मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व राजस्व मंत्री करणसिंह से भी दो बार मुलाकात कर आवश्यक दस्तावेज भी सौंप चुके है।
●》》मामला क्या है जानिए.》》
सेंधवा शहर में मोतीबाग, सदर बाजार, राम बाजार, जोगवाड़ा रोड, जवाहर गंज, राम कटोरा में स्थापित भू मालिकों को उनकी मालिकाना हक की भूमि को नजूल की भूमि बताकर तत्कालीन एसडीएम ने सैकड़ों लोगों को नोटिस देकर राजस्व प्रकरण दर्ज किये थे जो विचाराधीन है।
●》अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी की है पहल.》》
गौरतलब है की उक्त प्रकरणों से नागरिकों की परेशानी को देखकर खरगोन लोकसभा के सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल और सेंधवा के विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने भी कलेक्टर बड़वानी से मुलाकात की थी।
●》और अंत में.》》
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, सुशील चौमुवाला, प्रेमचंद्र सुराणा, गोविंद मंगल, दिलीप मंगल, निलेश जैन, विवेक छाबड़ा, महेश सोनी, उमेश गर्ग मौजूद थे।