NEWS Leaders : अब अग्रिम रेल टिकट 120 की बजाए 60 दिन पहले होगी, यह बदलाव पहली नवंबर से लागू
न्यूज लीडर्स : विशेष
रेल से सफर के लिए अग्रिम टिकटों की बुकिंग को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. अब एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए 4 महीने पहले टिकटों की बूकिंग नहीं होगी. टिकटों की बुकिंग अब 60 दिन पहले से होगी. पहले ये बुकिंग 120 दिन पहले होती थी. नया नियम एक नवंबर 2024 से लागू होगा. वहीं, 31 अक्टूबर तक हुए आरक्षण पर इसका असर नहीं होगा.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब 120 दिन नहीं, बल्कि 60 दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
●》1 नवंबर से लागू होगा नया नियम.》》
रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व बुकिंग 60 दिनों का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी. हालांकि, 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी.
रेलवे मंत्रालय का कथन है की 4 महीने पहले किए गए संभावित टिकट अक्सर रद्द हो जाते हैं. 2 महीने का अग्रिम आरक्षण रद्द ना होने की ज्यादा संभावना है. साथ ही इससे बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.