NEWS Leaders : तेंदुआ ने किया 5 बकरियों का शिकार, गांव में फैली दहशत, वन विभाग को सूचना दी
‘घटना हल्दीघाटी पीपलझोपा भगवानपुरा क्षेत्र की है‘
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
बीती रात तेंदुए ने मचाया कहर, 5 बकरियों को शिकार बनाया। बकरियों को खाकर आधे-अधूरे शरीर को छोड़ गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
देखिए वीडियो पीड़ित जन का,
घटना खरगोन जिले में भगवानपुरा पीपलझोपा के हल्दीघाटी की है। बुधवार रात 1 बजे तेंदुए ने घर के बांस की दीवार को तोड़कर घर के अंदर से बाहर खेत में पांच बकरियों को खा गया।
देखिए वीडियो, वन अधिकारी का,
बकरी का मालिक बिन्दा रावत अपने घर के दूसरे कमरे मे सोया हुआ था। सुबह बंधे हुए बकरियों का उठकर देखा तो 2 बकरी घर के बाहर मरी हुए और 3 बकरियां घर के पास खेत में मरी हुई देखी।
मरी हुई बकरियों को देखा की जंगली जानवर ने
बकरियों को खाया है और बकरियों के बचे हुए शरीर को छोड़ गया। मरी हुए बकरियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई । लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी।