
NEWS Leaders : अंजड़ में तेंदुए का आतंक, कई जानवरों का शिकार, मचा हड़कंप, हरकत में वन विभाग
अंजड़ से सतीश परिहार की रिपोर्ट
सोमवार सुबह अंजड नगर के अस्पताल चौक में अज्ञात वन्यजीव के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। जहां रविवार सोमवार दरमियानी रात को अजरूद्दीन मंसुरी के पशुबाड़े में घुसकर एक अज्ञात वन्यजीव ने 7 बकरीयों को मार डाला। वहीं 3 बकरीयां नदारत है।

दरमियानी रात के समय वन्यजीव ने पशुबाड़े में मौजूद 10 बकरियों पर हमला करना बताया जा रहा है। संभावना है कि तेंदुआ पिछे की ओर टुटी हुई दिवार में से 3 बकरियों को घसीटकर झाड़ियों में ले गया होगा। जहां उसने शिकार किया।

गौरतलब है की पशुबाड़े में खुखार वन्यजीव द्वारा बकरियों का शिकार होने से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पीड़ित पशुपालक अजरूद्दीन के द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग को देकर वन विभाग अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। इधर वन्यजीव की तेंदुए के रूप में पहचान होना बताया जा रहा है।
