न्यूज लीडर्स : ब्यूरो बड़वानी
नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग ने नगर पालिका बड़वानी एवं सेंधवा तथा नगर परिषद अंजड, राजपुर, पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया में निर्वाचित पार्षदो के प्रथम सम्मेलन के 8 फरवरी को सम्पन्न करने हेतु निकायवार पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये है।
▪︎नवागत कलेक्टर ने नियुक्त किये पीठासीन अधिकारी.》》
“नियुक्त पीठासीन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की नगर पालिका एवं नगर परिषद में प्रत्याशियो का प्रथम सम्मेलन आयोजित करने तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यो का निर्वाचन सम्पन्न करायेंगे”
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 8 फरवरी को प्रथम सम्मेलन के लिये नगर पालिका बड़वानी के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, नगरपालिका सेंधवा के लिये एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, नगर परिषद अंजड के लिये तहसीलदार अंजड श्री भागीरथ वाखला,
नगर परिषद राजपुर के लिये एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान, नगर परिषद पानसेमल के लिये एसडीएम पानसेमल श्री जितेन्द्र पटेल, नगर परिषद खेतिया के लिये तहसीलदार खेतिया श्री हुकुमसिंह निंगवाल तथा नगर परिषद पलसूद के लिये तहसीलदार पलसूद श्री महेश सोलंकी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
▪︎निर्वाचित पार्षदों के नाम मप्र राजपत्र में आये. 》》
आपको बता दे की हाल ही में निर्वाचित पार्षदों के नाम का मप्र राजपत्र में नोटीफिकेशन होने के बाद ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न हो रहा हैं।
▪︎ और अंत में .》》
जिले की दो नगरपालिका बड़वानी और सेंधवा.और पांच नगर परिषदें खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर और अंजड में होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई हैं। वैसे तो इन निकायों में भाजपा का बहुमत है, लेकिन कुछ निकाय में गडबडी की आशंका से इंकार नहीं कर सकते हैं। कहा जा रहा हैं कि अंजड में घमासान मचा हुआ हैं।