न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा
सेंधवा विधानसभा की ग्राम पंचायत कड़वाझीरा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 8 वां आवासीय शिविर का आयोजन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजकला मोंटू सोलंकी के मुख्य अतिथि और ग्राम पंचायत कड़वाझीरा की सरपंच रितिका खरते के विशेष अतिथि और ग्राम पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शिविर के अंतिम दिन श्रीमती राजकला मोंटू सोलंकी ने बताया की NSS का शिविर सतत 8 साल से लगातार चल रहा है। जिसमें ग्रामिणजनों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में ग्राम की सड़क एवं स्कूल के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
◇_जिला पंचायत सदस्य राजकला मोंटू सोलंकी का संबोधन.》》
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में श्रीमती राजकला मोंटू सोलंकी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को अच्छी मेहनत से पढ़ाई करना है और अपने मांता-पिता के नाम के साथ-साथ ग्राम और अपने समाज का नाम रोशन करना है। इसलिए मेहनत और लग्न के साथ आगे बढ़े।
◇_और अंत में.》》
शिविर में छात्र-छात्राओ के अलावा विद्यालय के अध्यापक श्री किशन अलावे और सुरेश डुडवे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।