NEWS Leaders Sendhwa : रावी ईंधन पेट्रोल पंप पर आए ग्राहकों को शुद्धता मापने का तरीका बताकर किया जा रहा हैं जागरूक
न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीज़ल की मात्रा व गुणवत्ता की जांच के लिए क्वालिटी एंड क्वांटिटी अभियान की शुरुआत की है।
▪︎ग्राहकों के लिए जागरूकता अभियान.》》
शहर के वरला रोड दावल बेड़ी स्थित रावी ईंधन एचपी पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल व डीजल की जांच 5 लीटर के सत्यापित माप के द्वारा करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
▪︎अब ग्राहक भी जाँच सकेंगे पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता.》》
क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक श्री राहुल पाटिल ने बताया ग्राहकों की सन्तुष्टि के लिए क्वालिटी एंड क्वांटिटी अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा है। जिसमें ग्राहकों को पेट्रोल डीजल की मात्रा जांचने के लिए पांच लीटर के सत्यापित माप के माध्यम से जांच करने का तरीका बताया गया।
साथ ही पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता के लिए फिल्टर पेपर टेस्ट कर ग्राहकों को जागरूक किया। पेट्रोल डीज़ल की गुणवत्ता जांचने के लिए फिल्टर पेपर में पेट्रोल डीजल डालने पर यदि धब्बा रह जाता है तो उसमे मिलावट होता है।
▪︎और अंत में.》》
श्री पाटिल द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई भी ग्राहक पेट्रोल डीज़ल में क्वालिटी और क्वांटिटी को लेकर असन्तुष्ट है तो तत्काल उसकी जांच करा सकता है जिसके लिए पंप पर संसाधन उपलब्ध रहते हैं।