निमाड़ खबर

NEWS Leaders Khargone : खरगोन जिले की ताज़ातरीन टॉप 6 लीडर्स ख़बर

NEWS Leaders Khargone : खरगोन जिले की ताज़ातरीन टॉप 6 लीडर्स ख़बर

न्यूज़ लीडर्स : अबरार खान खरगोन

◇_जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने किये थे जप तप और यज्ञ, वहां होगा महांकाल लोक का सीधा प्रसारण.》》

कसरावद में नर्मदा नदी किनारे पर स्थित नावड़ातोड़ि में शालिवाहन मंदिर एक प्राचीन और अलौकिक मंदिर आज भी स्थापित है। इस मंदिर का निर्माण भले ही राजा शालिवाहन द्वारा 2 हजार वर्ष पूर्व करवाया गया है। लेकिन यहां प्राचीन काल में भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश ने जप तप के अलावा यज्ञादि भी किये थे। शालिवाहन मंदिर के पंडित मदनलाल दुबे ने बताया कि देवताओं ने जप-तप और यज्ञ भी किये है। जिससे यह भूमि तपोभूमि पावन एवं स्वर्ग जैसी महसूस होती है। यह भूमि स्वर्ग द्वीप तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है। 11 अकटुम्बर को इस मंदिर के प्रांगण में महांकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महांकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।

◇_अमन शांति के लिए मनाए मिलाद-उन-नबी, जिला व पुलिस प्रशासन ने की माकूल व्यवस्था.》》

रविवार को मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाजनों द्वारा मस्जिदों में नमा अदा की जाएगी। कार्यपालिका दंडाधिकारी ने कानून व्यवस्था संभालने के लिए वनमण्डल खरगोन एवं बड़वाह के 30 एवं आबकारी विभाग से 6 कर्मचारियों का बल मौजूद रहेगा। इन कर्मचारियों विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने मुस्लिम समाज द्वारा मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

इसमें नपा सीएमओ को नपा परिषद द्वारा संबंधित स्थल पर फायर फाईटर मय फायर बिग्रेड, साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए आवश्यक साधन थाना खरगोन प्रातः 7 बजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वही सीएमएचओ को मेडिकल टीम के साथ एम्बेलेंस एवं आवश्यक औषधी तथा उपकरण पुलिस कंट्रोल रूम में प्रातः 7 बजे उपलब्ध करने के आदेश दिए हैं।

▪︎कानून व्यवस्था संभालने के क्षेत्रों में नियुक्त किए दंडाधिकारी.

अपर कलेक्टर श्री बघेल ने त्यौहार के दौरान शहर में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिका दंडाधिकारियों को नियुक्त किया है। इनमें एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह त्यौहार के दौरान संपूर्ण अनुभाग के कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे। वहीं तहसीलदार श्री योगेन्द्रसिंह मोर्य गोल बिल्डिंग से मोहन टॉकीज व सराफा बाजार में कानून व्यवस्था संभालेंगे। तालाब चौक में नायब तहसीलदार श्री महेन्द्रसिंह दांगी तथा पुलिस कंट्रोल रूम में नायब तहसीलदार श्री ठेबड़ा विस्के मौजूद रहेंगे।

◇_शरद पूर्णिमा पर होगा औषधीय काढ़े का वितरण.》》

गायत्री परिवार रविवार को गायत्री शक्ति पीठ पर दमा, अस्थमा, एलर्जी, सर्दी खाँसी व जुकाम के मरीजों को औषधीय गुणों से युक्त खीर वितरीत की जाएगी। कार्यक्रम रात्रि 7ः30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 12 बजे तक चलेगा। जिसमें बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा सांस्क़तिक कार्यक्रम, दीपयज्ञ, कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य गोष्ठि व स्वास्थ्य नुस्के बताएँ जायेगें। समस्त मरीज़ व नागरिकों से आव्हान किया है कि कार्यक्रम में अवश्य भागीदारी करे। प्रबंध ट्रस्टी लक्ष्मण पटेल, कृष्णराव शर्मा, डा.ॅ सन्तोष भारद्वाज, रमेश परिव्राजक, महिला मण्डल, युवा मंडल ने अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

◇_सोना चांदी व्यापारी असत्यापित उपकरणों का उपयोग करते पाए.》》

सनावद-बेड़िया नगर में सोना चांदी की व्यापारिक संस्थाओं पर शुक्रवार को नापतौल विभाग द्वारा आवश्यक जांच की गई। नापतौल निरीक्षक श्री सुनील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि नापतौल नियंत्रक द्वारा दिये गए निर्देशानुसार जांच की गई। जांच के दौरान सोना-चांदी ज्वेलर्स दुकानों में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को जांचा गया। यहाँ गिरिराज ज्वेलर्स, महांकाल ज्वेलर्स, पार्थ ज्वेलर्स, नमामि ज्वेलर्स और वल्लभ ज्वेलर्स बेड़िया में असत्यापित उपकरणों का उपयोग किया जा रहा था। इन सभी संस्थानों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। निरीक्षक श्री पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन संस्थानों में वर्ष 2016-17 में सत्यापित किये गए उपकरणों का ही उपयोग किया जा रहा था। जबकि तौल कांटों को प्रतिवर्ष सत्यापित कराना आवश्यक होता है।

◇_गोगावां तहसील में 2.5 इंच से अधिक हुई वर्षा.》》

खरगोन 08 अक्टूबर 2022। भूअभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टे में जिले की गोगावां तहसील में 66 एमएम यानी 2.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा खरगोन तहसील में 48.6 एमएम, कसरावद में 30 एमएम, महेश्वर में 25 एमएम, भगवानपुरा में 22 एमएम, बड़वाह में 13 एमएम, भीकनगांव में 11 एमएम, झिरन्या में 9 एमएम तथा सेगांव और सनावद तहसील में 6-6 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह जिले की सभी तहसीलों में 236 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

◇_11 अक्टूबर से आगामी सूचना तक कपास मंडी रहेगी बंद.》》

कृषि उपज मंडी खरगोन 11 अक्टूबर से आगामी सूचना तक किसान अपनी कृषि उपज कपास आंनद नगर स्थित मंडी में विक्रय के लिए ना लाये। मंडी सचिव श्री केडी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कपास पर टैक्स कम करने तथा मध्यंचल कॉटन जिनर्स एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अनिश्चितकाल के लिए कपास खरीदी बंद किये जाने के संबंध में  आवेदन दिया है। मंडी सचिव श्री अग्निहोत्री ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि किसान अपनी कृषि उपज 11 अक्टूबर से आगामी सूचना तक मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए ना लाये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!