निमाड़ खबर
NEWS Leaders Khargone : लम्पी वायरस को लेकर विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
लम्पी वायरस को लेकर विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
न्यूज़ लीडर्स : दीपाली गोठाने खरगोन
शासकीय स्नातक महाविद्यालय खरगोन के विद्यार्थी द्वारा समाज कार्य के प्रति ग्राम घट्टी में पशुओं में हो रहे लम्पी वायरस के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों द्वारा ग्राम में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर देवड़ा के सानिध्य में किया गया इस कार्यक्रम में समाज कार्य के प्रोफेसर संजय कुमार कोचक और प्रोफेसर जितेंद्र कामले के साथ लगभग 150 विद्यार्थी गण उपस्थित थे l
जिसमें, एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने ग्राम में लम्पी बीमारी के प्रति ग्राम वासियों को इस भीषण बीमारी के लक्षण व बीमारी के उपाय बताए गए। इसमें विद्यार्थियों ने के उपाय के बारे में हल्दी काली मिर्च नमक तेल को मिलाकर आटे की रोटी बनाकर गौमाता को खिलाने का उपाय बताएं l जिसमें ग्रामीण जनों का सराहनीय योगदान रहा।